ब्रेकिंग:

लखनऊ: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में कोविड-19 को नियंत्रित किया गया तो डब्ल्यूएचओ ने की तारीफ

अशाेक यादव, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ जिले की ओर से गुरुवार को सर्वोदय नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री व लखनऊ जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने भारतीय जनता पार्टी के इतिहास और उसे महापुरुषों के यागदान की जानकारी दी। उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस प्रकार से कोविड-19 को नियंत्रित किया है उसकी तारीफ आईसीएमआर डब्ल्यूएचओ सहित प्रधानमंत्री  कार्यालय द्वारा भी की गई है। कोविड-19 में सरकार ने सफलतापूर्वक कार्य किया, लोगों की जान बचाई यह काबिले तारीफ है।

इससे पहले मुख्य अतिथि भाजपा उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कोविड-19, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित विभिन्न योजनाओं की कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद प्रदेश महामंत्री एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। कार्यकर्ता निर्माण की दिशा में कार्य करना चाहिए समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को पार्टी से जुड़ने की बात कही।

जिला कार्यसमिति तीन सत्रों में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी ने की। इस दौरान जिला पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्षगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी ब्लाक प्रमुख, जिलाकार्य समिति सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता और पूर्व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com