ब्रेकिंग:

लखनऊ: लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में बनाया जा रहा है भव्य विश्वेश्वरैया द्वार

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य निर्देश पर लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के नाम से भव्य व आकर्षक द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। इसी के साथ ही साथ मल्टी लेवल पार्किंग बाउन्ड्री वाल का भी निर्माण तेजी पर चल रहा है।

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री ने विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस पर 15 सितंबर 2020 को विश्वेश्वरैया द्वार व मल्टी लेवल पार्किंग का शिलान्यास किया गया था, जिसका कार्य बहुत तेजी से चल रहा है।

लोक निर्माण विभाग अधिकारी के अनुसार यह कार्य उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, इकाई- 21 की ओर से कराया जा रहा है। मल्टी लेवल पार्किंग परियोजना की स्वीकृत लागत 1893.97 लाख है, जिसमें लोअर ग्राउंड फ्लोर,अपर ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर एवं टैरस फ्लोर का निर्माण कराया जा रहा है इसमें 239 नग चार पहिया वाहनों के पार्किंग का प्रावधान किया गया है । इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहन के भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

मल्टी लेवल पार्किंग के साथ- साथ ही लोक निर्माण विभाग परिसर में विश्वेश्वरैया द्वार व बाउंड्री वाल का निर्माण भी कराया जा रहा है इस परियोजना की स्वीकृत लागत 108.68 लाख है।

विश्वेश्वरैया द्वार ,बाउंड्री वाल के साथ-साथ अन्य कार्यों का भी इस परियोजना में प्रावधान किया गया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परियोजना को निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए । इसका लगातार अनुश्रवण व समीक्षा की जाए कार्यों की गुणवत्ता व मानको पर विशेष रूप से नजर रखी है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com