ब्रेकिंग:

लखनऊ: रेलवे में लगाया गया ‘उम्मीद’ हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए शिविर

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में पेंशनभोगी सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनभोगी रेल परिवारों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मंडल स्तर पर ‘उम्मीद’ मेडिकल हेल्थ कार्ड बनवाने संबंधी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा प्रमुख स्टेशनों पर भी शिविर लगाया जाएगा।

वहीं, लाभार्थियों को चिन्हित करके मेडिकल हेल्थ कार्ड संबंधी समस्याओं और परिवादों का निस्तारण करने और उनके पंजीकरण समेत अन्य आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति किए जाने की व्यवस्था की गई है। इस चिकित्सकीय कार्ड की सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को आवश्यक प्रपत्रों और अपने मोबाइल फोन सहित शिविर में आना होगा।

इसके अलावा सितंबर महिने में अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाया जाएगा। जहां कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। यह शिविर सुबह10:30 से शाम 4:30 बजे तक लगाया जाएगा।

इन स्थानों पर लगेंगा शिविर

  • 7 से 9 सितंबर तक उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल कार्यालय सभागार
  • 14 से 16 तक मंडल के फैजाबाद स्टेशन पर
  • 21 से 23 सितंबर तक मंडल के वाराणसी कैंट स्टेशन पर
  • 28 से 30 सितंबर तक मंडल के सुल्तानपुर स्टेशन पर
Loading...

Check Also

कड़कड़ाती सर्दी में जरूरतमंद और गरीबों को राहुल वीर सिंह ने बंटवाये कंबल

गौरव सिंह, लखनऊ : कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com