ब्रेकिंग:

लखनऊ: राम सागर अस्पताल के सीएमएस समेत 18 की कोरोना से मौत

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना संक्रमितों की संख्या में तो कमी आई है, लेकिन मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. वीके सिंह (60) की कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा 18 अन्य मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है।

बता दें कि डॉ. वीके सिंह अप्रैल में मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमण की चपेट में आ गए थे। इसके बाद उन्हें वहीं राम सागर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया। वह ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, नस व मांसपेसियों से जुड़ी बीमारी मायसीमिया की चपेट में भी आ गए थे। इलाज के बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। लिहाजा पहली मई को उन्हें पीजीआई में भर्ती किया गया।

राम सागर के डॉ. सुमित कुमार के मुताबिक पीजीआई में इलाज से उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था। 18 मई को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा।

रविवार को सुबह उनका निधन हो गया। डॉ. वीके सिंह के निधन से प्रान्तीय चिकित्सा सेवा के डॉक्टरों में शोक की लहर है। इसके साथ ही विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 18 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

दूसरी ओर कोरोना का प्रकोप लगातार घट रहा था। शनिवार के मुकाबले रविवार को मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। 301 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि इससे एक दिन पहले 291 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए थे।

वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 851 मरीजों वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है। इसमें 92 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में थे। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 5458 रह गई है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com