ब्रेकिंग:

लखनऊ: रात 11 के बाद चलने वाली बसों का संचालन होगा बंद

अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर बस अड्डे से जो बसें रात में 11.30 बजे दिल्ली रवाना होती है, उनका संचालन बंद होगा। प्रदेश में रात 11 बजे के बाद चलने वाली बसों की समय सारिणी में भी बदलाव होगा। यह तैयारी परिवहन निगम ने की है। प्रदेश में रात्रिकालीन कफ्र्यू लगने के बाद परिवहन निगम बसों की समय सारिणी में बदलाव कर रहा है। प्रदेश भर के सभी बस अड्डों पर बसों के संचालन में परिवर्तन किया जा रहा है।

रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार एक बार फिर से बसों में सिर्फ उन्हीं यात्रियों को एंट्री दी जा रही है जिन्होंने मास्क पहन रखे हैं। इसके साथ ही पहले की तरह बस अड्डों पर हैंड सेनेटाइजेशन मशीनें लगाई जा रही है। बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों का टम्परेचर भी लिया जाएगा। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से विशेष सर्तकता बरती जा रही है।

बस अड्डों पर एनाउंसमेंट भी जल्द शुरू होगा कि यात्रीगण दो गज की दूरी के नियमों का पालन करे। प्रधान प्रबंधक संचालन आशुतोष गौड़ के अनुसार बस अड्डों पर बिना मास्क पाए जाने पर जुर्माना किया जाएगा। पहली बार बिना मास्क मिलने पर सौ और दूसरी बार मिलने पर 500 रुपए जुर्माना लागू किया जाएगा।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com