अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश सरकार इन दिनों प्रशासनिक ढांचे के फेरबदल में लगी हुई है। इसी कड़ी में शनिवार को रातों-रात गोपनीय तरीके से 12 अफसरों का तबादला कर दिया गया है। इसमें एक आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारी शामिल हैं। यह काम इतनी हड़बड़ी में किया गया है कि कनिष्ठता और वरिष्ठता का भी ख्याल नहीं रखा गया।
वहीं, जूनियर अधिकारी को सीनियर अधिकारी के ऊपर तैनाती मिल जाने से अफसरों में अंदरखाने नाराजगी भी पनप रही है।
यह तबादले इतने गोपनीय तरीके से किए गए कि इन्हें विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड नहीं किया गया। ऐसे में बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले की खबर दिन भर हवा में तैरती रही।
इन तबादलों में पीसीएस से आईएएस संवर्ग में प्रोन्नत होने पर निधि श्रीवास्तव को अपर निदेशक मंडी के पद पर ट्रांसफर किया गया। पीसीएस अधिकारियों में वंदना त्रिवेदी को हरदोई में एडीएम एफआर, ममता मालवीय को अपर नगर आयुक्त मेरठ, प्रदीप को एडीएम नजूल प्रयागराज, अरुण कुमार यादव को अपर नगर आयुक्त गाजियाबाद, संजय कुमार को एडीएम एफआर लखीमपुर खीरी, योगेंद्र कुमार को एडीएम एफआर गाजियाबाद, चंद्रपाल सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण, अवधेश कुमार मिश्रा से डीडीसी बहराइच, यश वर्धन श्रीवास्तव एडीएम एफआर आगरा, अजय कुमार सिंह एडीएम प्रशासन आगरा और अंजनी कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट आगरा बनाए गए। हालांकि रविवार को प्रशासनिक हलकों में कई अन्य तबादलों की खबर भी तैरती रही। जिसकी कहीं से पुष्टि नहीं हो पाई।