लखनऊ। विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ कई पदों की भर्तियां के आवेदन की अंतिम तिथि आज की है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर आवेदन किया जा सकता है। ये जानकारी भी आई थी कि जिन अभ्यर्थियों ने 27 अक्टूबर 2020 को जारी विज्ञापन के अनुसार पदों के लिए आवेदन किया था।
उन्हें फिर से आवेदन करने की जरुरत नहीं है। आपको बते दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 171 पद हैं, वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 21 पद। इसके साथ ही प्रोफेसर के 11 पद और डायरेक्टर का 1 पद है। इन सभी पदों का चयन केवल इंटरव्यू से किया जाएगा।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास यूजीजी एक्ट 2018 के अनुसार योग्यता होनी चाहिए।आवेदन के फीस की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1500 रुपए और एससी-एसटी के लिए 1200 रुपए आवेदन फीस है