लखनऊ। राजधानी में जो लोग विदेशी वैक्सीन लगवाने के इंतेज़ार में बैठे थे उनके लिए खुश खबरी है, आज से मेदांता अस्पताल लखनऊ में स्पूतनिक वैक्सीन रुपये 1145 में लगना शुरू हो गई है। यह लखनऊ का पहला प्राइवेट अस्पताल होगा जहां स्पूतनिक वी वैक्सीन लगवाने की सुविधा होगी।
निदेशक मेदांता डॉ.राकेश कपूर के अनुसार कोविड पोर्टल के माध्यम से लोग रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवा सकते है Https:/selfregistration.comin.gov.in पर जाकर स्लॉट बुक करा कर वैक्सीन लगवाए ।
सरकार के मानक के अनुसार इसकी भी दो डोज लगाई जाएगी और 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगो को अभी यह डोज दी जाएगी जिसकी कीमत केवल 1145 होगी। इसकी पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी।
आज पहले ही दिन वैक्सीन के सभी स्लॉट भर गए हैं।