ब्रेकिंग:

लखनऊ मेट्रो दिवस- 2021: यूपीएमआरसी ने तामाम चुनातियों को पार करते हुए अपने नाम दर्ज की हैं कई उपलब्धियां: कुमार केशव


राहुल यादव , लखनऊ ।शहर में मेट्रो सेवाओं की शुरुआत के आज 4 वर्ष पूरे हो गए। मेट्रो परिचालन के सफलतापूर्ण 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में लखनऊ मेट्रो दिवस, 2021 का आयोजन हुआ, जिसमें यूपी मेट्रो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि (राजेन्द्र कुमार तिवारी, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश) ने मेट्रो परिचालन सेवाओं के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरे होने पर पूरी मेट्रो टीम को बधाई दी। अमृता सोनी, सचिव, आवासन, उत्तर प्रदेश ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक  कुमार केशव समेत सभी निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही, विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से यूपीएमआरसी के चेयरमैन और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव  दुर्गा शंकर मिश्र  ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और यूपीएमआरसी को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मेट्रो परिवार के सभी सदस्यों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रबंध निदेशक  कुमार केशव ने कहा कि 4 वर्ष पूर्व आज ही के दिन  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया था। इन वर्षों में तामाम चुनातियों को पार करते हुए कई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज की हैं। कोविड-19 की वजह से 7 माह तक मेट्रो का संचालन प्रभवित रहने के बावजूद हमने तेज़ी से अपनी राइडरशिप में सुधार किया है। कानपुर एवं आगरा मेट्रो प्रोजक्ट हमारे लिए अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना है। कानपुर मेट्रो परियोजना का ट्रायल रन निर्धारित से पूर्व मात्र 2 साल में ही हमने पूरा कर लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ की तरह ही कानपुर में भी प्रॉयरिटी क़ॉरिडोर के 9 स्टेशनों को आरंभ से ही आईजीभीसी प्लैटिनम सर्टिफिकेशन के लिए प्रयास किए जाएंगे।
मेट्रो दिवस के अवसर पर राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि यूपी मेट्रो को तत्परता एवं लगन से से काम करने के लिए शासन की तरफ से मैं बधाई देता हूं। लखनऊ मेट्रो ने पिछले 4 सालों में वक्त के साथ ऊचें मापदंड गढ़े हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि गोरखपुर मेट्रो के डीपीआर को कैबिनट से जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है इस ओर उत्तर प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रही है। साथ ही मेरठ एवं वाराणसी मेट्रो परियोजनाओं का काम शुरु करने के लिए सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने दुर्गा शंकर मिश्रा से अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में और भी मेट्रो परियोजनाओं के लिए बेहतर फाइनेंसिंग के साथ ही शर्ते वा नियमों में छूट पर विचार करना चाहिए। जिस गति से एक्सप्रेस-वे, रेलवे, एयर पोर्ट का निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है उसी गति से शहरी यातायात को सुगम बनाने के लिए मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की आवश्यक्ता है। 
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में जुड़े दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि  “मेट्रो सेवा को जनता के लिए और भी सुलभ बनाने के लिए फीडर सर्विस एवं लास्ट माइल कनेक्टिविटी की योजनाओं को धरातल पर लाना होगा। कानपुर में मेट्रो परियोजना बनने से सड़क पर ट्रैफिक और प्रदूषण से निजात मिलने के साथ ही औद्योगिक शहर का गौरव वापस लौटेगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ शहर बहुत तेजी से बढ़ता हुआ शहर है इसलिए मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं कि शहर में दूसरे कॉरिडोर बनाने पर जल्द योजना की जाए”। 
एम.डी गोल्ड एंड सिल्वर अवॉर्ड

मेट्रो दिवस के उपलक्ष्य पर हर बार की तरह ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एवं लगनशील कर्मचारियों को एमडी गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाता रहा है। इस बार भी प्रोजेक्ट श्रेणी में शीत बसंत सिंह , सहायक प्रबंधक, सिविल को गोल्ड  और सूरज कुमार, सेक्शन इंजीनियर, सिविल को एमडी सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा ऑपरेशन्स और रोलिंग स्टॉक श्रेणी के अंतर्गत,  चंदन कुमार पांडेय, स्टेशन कंट्रोलर /ट्रेन ऑपरेटर, परिचालन ने गोल्ड और  शिवानी वैष्णव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रोलिंग स्टॉक) ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं, मेंटेनेन्स स्टाफ़ में  गौरव सिंह, सेक्शन इंजीनियर, पी-वे, को एमडी गोल्ड मेडल और  अरुण मौर्या, सेक्शन इंजीनियर, विद्युत एवं यांत्रिक को एमडी सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित स्टेशन का पुरस्कार चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन के खाते में गया।
एमडी गोल्ड मेडल विजेताओं क 5 हज़ार रुपए और सिल्वर मेडल विजेताओं को 3 हज़ार रुपए की धनराशि दी गई। सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित स्टेशन मुंशीपुलिया की स्टाफ़ टीम को संयुक्त रूप से 10 हज़ार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ वॉल का अनावरण
मेट्रो दिवस पर  कुमार केशव ने सीसीएपी एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर सुबह 11:30 बजे ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ के सर्टिफिकेट का अनावरण किया। लखनऊ मेट्रो ने भूमिगत सीसीएपी मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य मात्र 19 महीने और 10 दिन में पूरा कर ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज कर लिया था। 
सर्वाधिक रिजार्ज कराने वाले गो-स्मार्ट कार्ड वालों को पुरस्कार
मेट्रो दिवस को यात्रियों के साथ मनाने के लिए सीसीएपी मेट्रो स्टेशन पर ही 3 करोड़ 25 वें लाख यात्री के साथ 3 सबसे बड़े रिजार्ज कराने वाले यात्रियों को प्रबंध निदेशक द्वारा पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इसके अतरिक्त यात्रियों के मनोरंजन के लिए शाम 5 बजे से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर म्यूजिक बैंड का आयोजन भी किया गया।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com