अशाेक यादव, लखनऊ। होली से एक दिन पहले यानी रविवार को लखनऊ में 439 लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं। दूसरी लहर में यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है। इससे पहले 347 लोग संक्रमित हो चुके हैं। लगातार बढ़ते मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है लेकिन राहत की बात यह है कि वायरस से दम तोड़ने वालों का ग्राफ धीमा है। रविवार किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। इससे अफसरों ने राहत की सांस ली है। संक्रमितों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।
वहीं ठीक होने वालों का ग्राफ काफी कम है। 99 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है। अभी तक ठीक होने वालों का आंकड़ा दहाई के पार नहीं पहुंचा है।