ब्रेकिंग:

लखनऊ में छात्र को पहले 1 KM तक बोनट पर टांग कर घसीटा फिर चढ़ाई कार, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ में मामूली टक्कर के बाद हुए विवाद में स्कूटी सवार छात्र को कार की बोनट पर टांग कर एक किलोमीटर तक कार सवार लेकर चले गए। कार सवार सिसेंडी चौकी के बगल से चले गए लेकिन पुलिस को भनक तक नही लगी।

कार से गिरने के बाद कार सवार छात्र को कुचल कर भाग निकले। घायल छात्र की देर रात्रि उपचार के दौरान मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। फिलहाल कार का नंबर अभी पता नही चल सका है। पुलिस पड़ताल में जुटी है।

मोहनलालगंज के सिसेंडी में शनिवार की रात्रि कार व स्कूटी सवार बीए के छात्र  लोकनाथ उर्फ अंशू त्रिवेदी का टक्कर के बाद विवाद हो गया। मामूली मारपीट के बाद स्कूटी सवार छात्र कार के बोनट पर चढ़ गया। जिसके बाद कार सवार ने गाड़ी भगा दी।

लगभग एक किलोमीटर की दूरी तक छात्र कार के बोनट पर लटका रहा। जिसके बाद छात्र कार से नीचे गिर पड़ा और कार सवार छात्र को कुचलने के बाद भाग निकले। परिजनों ने घायल छात्र को ट्रामा सेंटर ले गए जहाँ उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। पुलिस को सीसीटीवी में कार व उसमे सवारो की फुटेज मिली है जिसकी पहचान में जुटी है।  

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com