लखनऊ। आगामी 26 जनवरी 2019 (गणतंत्र दिवस) को निकाली जाने वाली भव्य परेड की तैयारियां लखनऊ में जोरों पर हैं। गुरुवार को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड निकाली गई। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने कदम से कदम मिलाए। परेड में सबसे आगे सीमा सुरक्षा बल के जवानों की टोली रही। उनकी कदमताल देखकर राहगीर रुकने को मजबूर हो गए। इसके अलावा स्कूली बच्चों के फ्लैग मार्च और बैंड बजाते हुए कई लोगों ने कैमरे में कैद किया। विधानसभा के सामने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। परेड में सेना के जवान, पीएसी, एनसीसी कैडेट्स, सीएमएस और सैनिक स्कूल के बैंड टुकड़ियां भी शामिल रहीं। इस दौरान परेड चारबाग से केकेसी तिराहा, पीसीएफ बिल्डिंग के सामने से छितवापुर चौकी, विकास दीप, महाराणा प्रताप चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा, बापू भवन चौराहा से होते हुए विधानभवन के सामने से गुजरी।
वहां से हजरतगंज चौराहा से बाएं अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, वाल्मीकि तिराहा से बाएं तरफ होकर डीएम आवास के सामने से पेट्रोलपंप के किनारे से मेट्रो पुल नीचे से होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे से दाहिने एसबीआई तिराहे से बाएं केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट नंबर-6 से प्रवेश कर समाप्त हुई। परेड में शामिल बच्चे मोती महल लॉन की तरफ स्थित स्टेडियम के गेट नंबर-5 से निकल कर बसों पर सवार हुए। परेड का शेष भाग (आर्मी के टैंक, वाहन व झांकियां) इसी मार्ग से बढ़कर मोती महल तिराहे से दाहिने चिरैयाझील, सिकंदर बाग, सप्रू मार्ग तिराहा, हजरतगंज चौराहा, डीएसओ, बंदरिया बाग, लालबत्ती चैराहा होकर वापस गए। परेड में सबसे आगे पुलिस की जीप दौड़ती हुई सड़क से ट्रैफिक हटवाती रही। करीब 6 तीन किमी के दायरे में निकली परेड में सेना के जवानों की टुकड़ियों और ने सबका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।
इसमें सेना की टुकड़ियों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के दौरान विधान सभा की सुरक्षा के दौरान एटीएस के जवान तैनात रहे। गणतंत्र दिवस को लेकर पूरा विधान भवन सुरक्षाकर्मियों के घेरे में है। यहां एसएसपी कलानिधि नैथानी भी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहेंगे। वहीं पुलिस ने चारबाग रेलवे स्टेशन सहित होटल और माल्स में भी चेकिंग अभियान चला रही है। परेड रिहर्सल में सबसे आगे सेना के जवान रहे। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवान सीधी नजर रखते हुए आगे बढ़ते रहे। ठीक इनके पीछे बैंड टोली भी रही। सारे जहां से अच्छा की धुन पर पर राहगीरों और दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया।
परेड में सीआरपी, पीएसी, होमगार्डस, पीएसी का बैंड, एनसीसी बालक की टोली और उनके पीछे एनसीसी बालिका कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ती रहीं। इनके अलावा परेड में यूपी पुलिस सैनिक स्कूल का बैंड-परेड, सेंट जोजफ इंटर कॉलेज बालक-बालिका, स्काउट गाइड की परेड और बैंड टोली आगे बढ़ती रही। वहीं सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर के बच्चों ने बैंड, परेड और फ्लैग मार्च निकालकर खूब वाहवाही बटोरी। लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम, जुबली इंटर कॉलेज कॉलेज, होमगार्ड्स बैंड, राजकीय इंटर कॉलेज, एलपीएस की बच्चों द्वारा बैंड और परेड की भी तारीफ हुई। बॉयज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के बच्चों ने भी परेड में हिस्सा लिया। परेड में सेना के हेलीकॉप्टर ने जवानों के ऊपर पुष्पवर्षा की। इस पल को सभी ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद किया।