ब्रेकिंग:

लखनऊ में आयोजित एनसीसी का “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” शिविर समापन समारोह के साथ संपन्न

लखनऊ : एनसीसी द्वारा गत् 24 दिसंबर 2018 से सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ काॅलेज-लखनऊ में आयोजित ग्यारह दिवसीय एक भारत श्रेष्ठ भारत एनसीसी शिविर कल / 03 जनवरी 2019 को समापन समारोह के आयोजन के साथ ही संपन्न हो गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल ए के सप्रा तथा उत्तरी- लखनऊ के एमएलए डाॅ नीरज बोरा गेस्ट आफ ऑनर के रूप में मौजूद थे।

एनसीसी शिविर के दौरान आयोजित विविध कार्यक्रमों सहित प्रतियोगिताओं के विजेता व उत्कृष्ट एनसीसी कैडेटों को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस एनसीसी शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय एवं एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के तत्वावधान में यूपी एनसीसी की 63वीं बटालियन द्वारा किया गया है। यह शिविर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए एनसीसी द्वारा आयोजित किया गया।

एनसीसी कैडेटों के लिए इस प्रकार के 34 शिविरों का आयोजन देशभर में किया गया है। इस शिविर के आयोजन का उद्देष्य एनसीसी कैडेटों में राष्ट्रीय एकीकरण के प्रति प्रेरित करने व एनसीसी कैडेटों में एकता को बढ़ाना है। इस शिविर में उत्तर प्रदेश सहित पूर्वोत्तर राज्यों के एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। इस दौरान कैडेटों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, मूर्तियों का जीर्णोधार, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम व उत्साहवर्धक व्याख्यान सहित विविध रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये।

शिविर के दौरान एनसीसी कैडेटों ने लखनऊ पुलिस की सेवा डायल 100 का दौरा किया , इन्दिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में कैडेटों ने सूर्य, चन्द्र एवं शुक्र का टेलिस्कोप के माध्यम से अवलोकन किया। एनसीसी कैडेटों ने इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, अम्बेडकर उद्यान, शहीद स्मारक सहित लखनऊ के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया। इस दौरान खेलकूद, संगीत, नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगता एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिससे कैडेटों ने एक दूसरे की सांस्कृतिक परंपराओं से रूबरू हुए। एक भारत श्रेष्ठ भारत एनसीसी शिविर के माध्यम से एनसीसी कैडेटों को आजीवन अनुभव प्राप्त के साथ-साथ अपने अनुभवों, संवेदनाओं एवं भावनाओं
को साझा करने का एक बेहतर अवसर मिला।

Loading...

Check Also

’विशेष नौकायन अभियान के लिए तैयार नेवल एन.सी.सी कैडेट’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लखनऊ के नौसेना एन.सी.सी कैडेट 21 अक्टूबर से 29 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com