अशाेक यादव, लखनऊ। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में समय रहते यदि हिदायत नहीं बरती गयी तो शायद कोरोना का ये नया वैरिएंट हालात बिगाड़ सकता है। कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक भी की थी। बता दें कि नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। इसके चलते स्वास्थ्य विभागों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
इसी होड़ में राजधानी में टीकाकरण के लिए किसी भी प्रकार के पंजीकरण की जरूरत नहीं पड़ेगी। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस आदेश पर मुहर लगा दी है और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिला प्रशासन की ओर से बीते 26 नवंबर से टीकाकरण के लिए पहले से पंजीकरण कराने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।
अब प्रदेशवासी बिना पंजीकरण के सीधे टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण करा सकते हैं। इसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। इसी कड़ी में लखनऊ जिला प्रशासन ने राजधानी के विभिन्न स्थानों पर 135 टीकाकरण बूथ स्थापित किए है।
जिसमें ऐशबाग ईदगाह, यूपीएचसी नाका, यूपीएचसी मवैया, यूपीएचसी राजेंद्र नगर, राजा बाजार यूपीएचसी गढ़ी कनौरा यूपीएचसी ऐशबाग मौलवीगंज, कैसरबाग बस स्टैंड कसाईबाड़ा यूपीएचसी, इंदिरा नगर यूपीएचसी, खरगापुर यूपीएचसी, गोसाईगंज सीएचसी, इटौंजा सीएचसी, सीएचसी काकोरी, सीएचसी मलिहाबाद सीएचसी, माल सीएचसी, मोहनलालगंज सीएचसी समेत 135 बूथों पर टीकाकरण किया जा रहा है। बीते 26 नवम्बर को डीएम की ओर से दिए गए डेटा के मुताबिक राजधानी में 37, 44, 135 के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 50,26,848 डोज़ लाभार्थियों को दी जा चुकी है। इसमें 32,55,772 (86.95%) लाभार्थियों को प्रथम डोज व 17,71,076 (47.30%) लाभार्थियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।