ब्रेकिंग:

लखनऊ : माई बार का लाइसेंस निरस्त, सील कर 3 FIR, 10 बाउंसर गिरफ्तार

अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ के समिट बिल्डिंग स्थित माई बार में रविवार देर रात युवक-युवतियों के बीच हुई मारपीट और बवाल को कमिश्नरेट पुलिस ने काफी गम्भीरता से लिया। इसी कड़ी में सोमवार को समिट बिल्डिंग में माई बार के साथ ही दो अन्य बार को सील कर दिया गया। इतना ही नहीं आबकारी विभाग ने बार का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है।

वहीं पुलिस कमिश्नर ने समिट बिल्डिंग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न हो जाने तक बार खोलने पर रोक लगा दी है। यही नहीं अस्थायी पुलिस बूथ सोमवार को ही खोल दिया गया। साथ ही यहां नई पुलिस चौकी का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। उधर विभूतिखंड पुलिस ने इस मामले में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी। साथ ही माई बार में बवाल न रोक पाने के आरोप में वहां के 10 बाउंसर को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 

विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग के तेरहवें माले पर माई बार नाम से रेस्त्रां बार है। इसमें रविवार को कुछ युवक-युवतियां पार्टी करने गये थे। इनके बीच पार्टी के दौरान किसी बात पर विवाद हो गया। रेस्त्रां में झगड़ा करने के बाद ये लोग माई बार गेट और बिल्डिंग के बाहर खूब बवाल किया। इससे वहां अफरातफरी मची रही। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया। इस मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई के लिए कहा गया। 

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के आदेश पर सोमवार सुबह डीसीपी, एसीपी, इंस्पेक्टर समेत कई अफसर पहुंचे। इन लोगों ने समिट बिल्डिंग और रेस्त्रों में लगे सभी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें कई युवक-युवतियों की पहचान की गई। इसके बाद ही पुलिस को एफआईआर दर्ज करने को कहा गया। 

समिट बिल्डिंग में माई बार को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही यहां बने दो अन्य बार को भी पुलिस ने सील कर दिया है। इन सभी को निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के बाद ही ये बार खोले जा सकेंगे। पुलिस अफसरों ने पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इसके बाद ही कहा गया कि इस बिल्डिंग में सिर्फ बार को ही बंद रखा जायेगा बाकी दफ्तर व अन्य संस्थान खोले जा सकेंगे। 

जिला आबकारी अधिकारी सुशील मिश्रा ने बताया कि माई बार का शराब का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। पुलिस ने अन्य बार संचालकों को नोटिस दिया गया है कि वह अपने यहां इस तरह की स्थिति न आने दे। 

डीसीपी संजीव सुमन ने बताया कि मौके पर अस्थायी पुलिस चौकी बना दी गई है। इसमें पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। इसके साथ ही स्थायी पुलिस चौकी का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने बिल्डिंग में कुछ और कैमरे लगवाने की बात कही है। साथ ही विभूतिखंड इलाके के अन्य रेस्त्रां को भी अपने यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और कैमरे लगवाने को कहा गया है।

पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश में कई जगह दबिश दी। पर, कोई हाथ नहीं लगा। इस बीच पुलिस ने माई बार के आठ बाउंसर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को एसीपी की कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें आठ दिन के लिये जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एक मुकदमा पुलिस की ओर से अज्ञात युवकों के खिलाफ, दूसरा मुकदमा मैनेजर राजेन्द्र मौर्य ने हमजा, रोहित सिंह व तीन लड़कियों के खिलाफ और तीसरा मुकदमा बाउंसर के खिलाफ शांति भंग करने का लिखा गया है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com