अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर गुरुवार को निकाय कर्मियों ने मुख्यालयों धरना प्रदर्शन किया। लखनऊ नगर निगम सहित कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, गोरखपुर, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, बरेली, वाराणसी, इलाहाबाद आदि प्रदेश की इकाईयों ने 30 सूत्रीय एवं प्रमुख 7 सूत्रीय मांगों पर नगर विकास मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
लंबित मांगों पर कार्रवाई ना होने से कर्मियों ने रोष व्यक्त किया। लखनऊ इकाई का ज्ञापन नगर आयुक्त के प्रतिनिधि के रूप में अमित कुमार अपर नगर आयुक्त को सौंपा गया।
महासंघ ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार एवं शासन से यह भी अनुरोध किया कि यदि महासंघ द्वारा घोषित आन्दोलन के पूर्व लम्बित मांगों का समाधान नहीं निकाला गया तो प्रदेश का निकाय कर्मचारी एक बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने बताया कि 7 अगस्त को पूरे प्रदेश की निकायों द्वारा कार्यबन्दी कर रोष व्यक्त किया जायेगा। जिसके बाद भी मांगों का सार्थक निर्णय नहीं निकला तो 27 अगस्त को राजधानी लखनऊ पर एक विशाल रैली के माध्यम से आर-पार की लड़ाई की घोषणा की जायेगी।