ब्रेकिंग:

लखनऊ: महात्मा गांधी की जयंती पर कानून मंत्री बृजेश पाठक का स्वच्छता अभियान

अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शनिवार को मध्य विधानसभा के शहीद स्मारक पर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की गई। इस दौरान विधानसभा प्रभारी अशोक सिंह, रमा शंकर सिंह, सतीश मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष और कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

बता दें कि यहां सफाई अभियान वृहद स्तर पर किया गया। इस दौरान बृजेश पाठक ने बताया कि हम सभी को निरंतर अपने घर के आस-पास सफाई करते रहना चाहिए। यदि गंदगी इकट्ठा नहीं होगी तो आपके घर और आसपास का वातावरण स्वच्छ रहेगा। इसके अलावा महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।

उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था। जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।

महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती है उसमें 2 अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान और बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती है उसे शुरू किया। इसके सफल कार्यान्वयन के लिए भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की गई।

Loading...

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य समापन

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी माण्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com