ब्रेकिंग:

लखनऊ बैकुंठ धाम में नई तकनीकी से शुरू हुआ हरित शवदाह गृह, सुरक्षित होगा पर्यावरण

अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ के बैकुंठ धाम में नई तकनीकी का हरित शवदाह गृह बनाया गया है। इसमें लकड़ी की बहुत ही कम खपत होगी। भट्ठी की तहर बनने वाले इस शवदाह में महज एक कुंतल लकड़ी में दाह संस्कार सम्पन्न हो जाएगा। इससे न सिर्फ लगभग 85 प्रतिशत लकड़ी की बचत होगी बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित हो सकेगा। साथ ही समय भी बहुत कम लगेगा।

प्रयोग के तौर पर इस तकनीक से गुलाला घाट पर हरित शवदाह तैयार किया गया था। अच्छे परिणाम आने के बाद बैकुंठ धाम में इसे तैयार किया गया है। महज 15 प्रतिशत यानी एक कुंतल से कम लकड़ी में शव पूरी तरह जल जा रहा है। यहां पर दो मशीनें लगाई गई हैं। एक मशीन पर लगभग 54 हजार रुपए का खर्च आया है। इनसे कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार होगा। यहां पर हरित शवदाह की दो मशीनें कुछ दिन पहले ही लगी थीं। उनसे गैर कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। लेकिन उसमें एक शव के निस्तारण में दो से ढाई कुंतल लकड़ी की खपत हो रही है। 

इसे भट्ठी की तरह बनाया गया है। चारों तरफ से ढंकने के लिए मोटी चादर का इस्तेमाल किया गया गया है। ग्रिल के साथ एक प्लेटफार्म बनाया गया है। उसी पर पहले लकड़ी और उसके ऊपर शव को रखा जाएगा। सबसे नीचे एक प्लेट होगी जिसमें शव के जलने के बाद राख एकत्र हो जाएगी। आग लगने के बाद शव को ढंक दिया जाएगा।

आग में तेजी लाने के लिए चूल्हे में आग बढ़ाने के लिए जिस तरह फुंकनी का इस्तेमाल होता है उसी तरह एक हार्स पावर पम्प से हवा अंदर भेजी जाएगी। यह आग को तेज करेगी। मोटी चादर होने के कारण ऊर्जा बाहर नहीं निकलने पाएगी। इससे कम लकड़ी में अधिक ऊर्जा पैदाकर शव का दाह संस्कार हो जाएगा। धुआं निकलने के लिए ऊंची चिमनी लगाई जाएगी। इससे वायु प्रदूषण नहीं होने पाएगा। 

बैकुंठ धाम व गुलाल घाट सहित तीन नए हरित शवदाह गृह को शुरू कर दिया गया है। यह नई तकनीकी के हैं। एक कुंतल से भी कम लकड़ी की खपत हो रही है। इससे लकड़ी की किल्लत दूर होने के साथ पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सकेगा।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com