ब्रेकिंग:

लखनऊ: बैंक कर्मियों की 16 व 17 को देशव्यापी हड़ताल

अशाेक यादव, लखनऊ। बैंकों को केंद्र सरकार की ओर से निजीकरण के प्रयासों के विरुद्ध यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने हजरतगंज स्थित सेंट्रल बैंक के सामने सभा व प्रदर्शन किया। बैंक कर्मियों ने 16 व 17 दिसंबर को देशव्यापी बैंक हड़ताल करने का आवाहन भी किया है।

आल इण्डिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार बैंकों को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने का प्रयास कर रही है। लेकिन बैंक कर्मियों के विरोध के चलते वह सफल नहीं हो पायी है। उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना, नोटबंदी, मनरेगा, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, बीमा आदि योजनाएं केवल राष्ट्रीयकृत बैंकों की दक्षता की वजह से सफल हो पाई हैं।

फोरम के प्रदेश संयोजक वाईके अरोडा ने कहा कि बैंक अधिकारी और कर्मचारी यूएफबीयू के बैनर तले बैंकों के निजीकरण के विरोध में एकजुट हो चुके हैं। हम सरकार की मनमानी चलने नहीं देंगे। देशव्यापी बैंक हड़ताल के पहले दिन 16 दिसंबर को भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा और 17 को इंडियन बैंक, हजरतगंज शाखा के सामने बैंककर्मी सभा और प्रदर्शन करेंगे।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com