ब्रेकिंग:

लखनऊ : बीडीसी को वोट न डालने देने पर भड़के सपा कार्यकर्ता

अशाेक यादव, लखनऊ। जिले के ब्लॉक के प्रमुखों के चुनाव के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू हुआ। इस दौरान सरोजनीनगर ब्लॉक में बीडीसी सदस्य के वोट न डालने देने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और धरने पर बैठ गये। वहीं काकोरी में भी भाजपा और सपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गये और नारेबाजी की। हालात को देखते हुए पुलिस ने मामला शांत कराया।

सरोजनी नगर ब्लॉक मुख्यालय पर दोपहर एक बजे तक प्रत्याशियों को मिलाकर 69 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 67 मेंबर अपने वोट का इस्तेमाल कर चुके थे। खंड विकास अधिकारी निशांत राय ने सपा कार्यकर्ताओं की ओर से लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अपना अपना मतदान कर रहे हैं। वहीं सरोजनीनगर में बीडीसी सदस्यों के नामांकन न करने के आरोप लगाते हुए सपा ने प्रदर्शन किया।

वहीं काकोरी ब्लॉक मुख्यालय पर मतदान शुरू होते ही बैरिकेटिंग के आगे आने को लेकर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई। दोनों पक्षों के इस टकराव को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई और मामले को शांत कराया। वहीं मलिहाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की लाइन के लगाने के साथ उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी गई।

लखनऊ के आठ में से तीन ब्लॉक में भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर है। केवल चिनहट में सबसे अधिक चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पिछली बार आठ में से छह ब्लॉक में सपा ने जीत हासिल की थी। इस बार भाजपा ने इन चुनाव में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में कुल 628 क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान करेंगे। इसमें सबसे अधिक 108 वोटर मोहनलालगंज ब्लॉक में हैं। जबकि 104 वोटर बख्शी का तालाब, गोसाईंगंज में 94, चिनहट में 21, माल में 86, मलिहाबाद में 90, काकोरी में 56, सरोजनीनगर में 69 बीडीसी वोट करेंगे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com