अशाेक यादव, लखनऊ। लेसा में शनिवार को एक बाबू और लाइन मैन पर बिल को सही कराने के एवज में घूस लेने का आरोप लगा है। यह आरोप एक महिला ने लगाया है। महिला का आरोप है कि दोनों ने गलत आए बिल को सही कराने के लिए 50 हजार रुपये घूसखोरी के लिए मांगें।
वहीं महिला ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कर्मचारी उससे रुपये ले रहे हैं। आरोप है कि महिला लंबे समय से अपना बिल चेक कराने को लेकर कार्यालय के चक्कर काट रही थी। मगर उससे 50 हजार रुपये की घूस मांगी जा रही थी। घूस न मिलने पर काम नहीं हो रहा था।
पीड़ित उपभोक्ता अनामिका भारतीय ने बताय कि वह नादरगंज के गिन्दन खेड़ा आनंद विहार की निवासी है। उसका काफी समय बिल नहीं बनाया जा रहा था। बीते वर्ष विभाग की ओर से लाख रुपये का बिल बनाकर उपभोक्ता अनामिका के यहां भेज दिया गया। विभाग की इस लापरवाही से परेशान होकर लाइनमैन हबीब से संपर्क किया।
हबीब ने बिल को दुरुस्त कराने का आश्चवासन देकर उससे 10 हजार रुपये की डिमांड की। महिला ने आरोप लगाया कि उसने दो बार हबीब को 10-10 हजार रुपये दिए। साथ ही सहायक बाबू को भी दो बार में 30 हजार रुपये दिए। इसके बाद भी पीड़िता के बिला को लाकडाउन का हवाला देकर नहीं सही किया गया। जिसके बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत अधिशासी अभियंता से की।
वहीं महिला ने आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता ने भी मामलों को दबाने की कोशिश की। जिसकी वजह से परेशान होकर उसने वीडियो को वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में बाबू महिला से कैश लेकर गिनते हुए दिखाई दे रहा है। हालां कि विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से बताया गया कि जांच बैठा दी गई है। जांच के बाद पता चल सकेगा कि सच्चाई क्या है। बता दें कि घूस लेने का आरोपी बाबू 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाला है।