ब्रेकिंग:

लखनऊ: प्रदेश के 18 जिले कोरोना फ्री, 24 घंटे में आए 21 नए केस

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में कोरोना का कहर कम होता नज़र आ रहा है। प्रदेश में थमते केस को देखते हुए योगी आदित्यनाथ ने शनिवार और रविवार का कर्फ्यू हटा दिया है। लेकिन नाइट कर्फ्यू अभी भी जारी है। नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक है। आपको बता दें, प्रदेश के 18 जिले कोरोना फ्री होते नजर आ रहे हैं। इन सभी 18 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है।

दूसरी लहर से अब तक कुल 7.15 करोड़ कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। वहीं 24 घंटे में कुल 2,32,028 सैंपल की जांच की गई है। बीते 24 घंटे में यूपी में कुल 21 नए केस सामने आए हैं, वहीं 27 मरीज कोरोना से जंग जीतकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

इन जिलों में एक्टिव मामले शून्य

  • अलीगढ़
  • बागपत
  • बांदा
  • बिजनौर
  • एटा
  • फर्रुखाबाद
  • फतेहपुर
  • गोंडा
  • हमीरपुर
  • हरदोई
  • कानपुर देहात
  • महोबा
  • मऊ
  • मुजफ्फनगर
  • रामपुर
  • संतकबीरनगर
  • शाहजहांपुर
  • उन्नाव

इसी के साथ पिछले 24 घंटों में यूपी के 61 जिलों में कोरोना के एक भी नए केस सामने नहीं आए हैं। 14 जिलों में इकाई अंक में मरीज सामने आए हैं। जहां सबसे ज्यादा मरीज यूपी से मिल रहे थे, वहीं अब एक्टिव मामलों की संख्या केवल 329 है।

यूपी ने वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड बनाया है। 06 करोड़ 53 लाख से अधिक टीकाकरण प्रदेश में किया जा चुका है। जिसमें अब तक 5 करोड़ 49 लाख से अधिक पहली डोज और एक करोड़ 03 लाख से अधिक दूसरी डोज दी जा चुकी है। एक्टिव केस की बात करें तो अब 345 कोरोना केस यूपी में हैं। तीसरी लहर के लिए भी सरकार ने कमर कस ली है और सारी तैयारियां रखी हैं। 339 ऑक्‍सीजन प्‍लांट क्रियाशील किए जा चुके हैं। वहीं 552 ऑक्‍सीजन प्‍लांट को क्रियाशील करने का लक्ष्‍य राज्‍य सरकार ने निर्धारित किया है। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है वहीं, पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में ’राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन’ के परिप्रेक्ष्य में एक स्वास्थ्य संगोष्ठी हुई आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com