अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले जबरन रिटायर्ड आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने आज शनिवार को गोरखपुर जाने से रोक दिया गया है और उन्हें उनके घर में ही हाउस आरेस्ट कर लिया।
जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को अमिताभ ठाकुर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर जाने वाले थे लेकिन इससे पहले ही आज सुबह उन्हें पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए हाउस आरेस्ट कर दिया है।
बता दें कि इसकी जानकारी खुद अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर दी है। अमिताभ ने ट्वीट करके बताया कि गोमतीनगर सीओ ने उन्हें गोरखपुर जाने से रोका दिया है।
जबरन रिटायर्ड किए गए आईपीएस अमिताभ ठाकुर बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जिसके बाद से वे चर्चा में आ गए हैं।
अपने हाउस आरेस्ट होने के संबंध में अमिताभ ठाकुर ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियों में उन्होंने कहा, ‘जब मैं गोरखपुर जाने के लिए अपने साथी के आवास पर पहुंचा तो वहां सीओ गोमतीनगर और भारी संख्या में पुलिस फोर्स आ गई।
सीओ गोमतीनगर ने मुझ से कहा कि आप गोरखपुर नहीं जा सकते। बताया कि आपकी सुरक्षा को खतरा है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि फिर तो योगी आदित्यनाथ को कहीं नहीं जाना चाहिए, क्योंकि उन्हें हर किसी से खतरा है। लेकिन वो भी जाते है, तो मुझे भी जाने दिया जाए। सुरक्षा के नाम पर मुझे जाने से ना रोका जाए। लेकिन इसके बाद भी मुझे जाने नहीं दिया गया।
इसके साथ ही अमिताभ ठाकुर ने बताया कि मैंने पुलिस को एक पत्र दिया, जिसके उत्तर में उन्होंने एक अजीबो-गरीब बहाना बता दिया। पुलिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने सांसद अतुल राय मामले में पीड़ित महिला और पुरुष ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसको लेकर महिलाओं में भारी आक्रोश है। इसलिए आप गोरखपुर और फैजाबाद नहीं जा सकते। ठाकुर ने कहा कि यह दर्शाता है कि योगी आदित्यनाथ ने मेरे दौरे से कितना डर गए है।