ब्रेकिंग:

लखनऊ पुलिस का सराहनीय कार्य, विक्षिप्त महिला को भीड़ से बचाकर घर पहुंचाया

लखनऊ। इस समय देश भर में बच्चा चोर गैंग की अफवाह है। हर कहीं अजनबी और कुछ अजीब दिखने वाले लोगों को बच्चा चोर समझ कर उनके साथ मारपीट की जा रही है। बच्चा चोर के शक में पागल और मानिसिक रूप से विक्षिप्त भी भीड़ हिंसा का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला है जहां एक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ कर लोगों ने घेर लिया। हालांकि ऐन मौके पर पुलिस पहुंच गयी और विक्षिप्त महिला को भीड़ से बचा लिया। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के राजा बाजार में रहने वाली एक विक्षिप्त महिला सोमवार दोपहर अचानक घर से लापता हो गयी।  बाजार में घूम रही महिला को लोगों ने बच्चा चोर समझ कर घेर लिया। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को ठाकुरगंज कोतवाली ले गए। थाने में ही रखकर महिला को खाना भी खिलाया। महिला अपने परिजनों व घर के बारे में कुछ नहीं बता पा रही थी। पुलिस ने रात में महिला को कोतवाली में ही खाना खिलाया और सोने की जगह दी। मंगलवार को एनजीओ एक कोशिश ऐसी भी की सदस्यों ने महिला के घर का पता लगाया जिसके बाद विक्षिप्त महिला को उसके घर पहुंचा दिया गया।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com