ब्रेकिंग:

लखनऊ: पीड़िता ने विधानभवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचायी जान

अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित विधानसभा के बाहर आज एक बार फिर महिला ने आत्मदाह करने का प्रयास किया है। गेट नंबर 1 के पास एक युवती ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, पीड़िता की हरकत को देखकर वहां मौजूद पुलिस कर्मी दौड़े और उसको सकुशल बचा लिया है।

वहीं, पुलिस महिला को हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली ले आई। बता दें कि 6 दिसंबर को पीड़िता कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से न्याय पाने की गुहार लेकर मिल चुकी है।

इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक पीड़िता मूल रूप से इटावा की रहने वाली है। जिसकी करीब 5 वर्ष की बच्ची है। महिला ने शाहजहांपुर में तैनात आरक्षी पवन कुमार के जबरन शादी करके प्रताड़ित करने से परेशान होकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिसे वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्परतापूर्वक बचा लिया है।

महिला पूरी तरह से सुरक्षित है। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरक्षी पवन कुमार के खिलाफ शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने में आईपीसी की धारा 498-A, 377, 354, 323IPC व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com