अशाेक यादव, लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत 22 हजार पदों को जोड़कर भर्ती किए जाने की मांग पर अड़े अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को भी भाजपा कार्यालय का घेराव किया। अभ्यर्थियों ने अलग-अलग भर्ती के तहत 1.37 लाख पदों सरकार को भरना चाहिए।
शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने एक बार फिर से बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। दो गुटों में आए अभ्यर्थी हाथों अपनी मांग के समर्थन में बैनर लिए थे। प्रदर्शन में महिला अभ्यर्थी भी शामिल थी। पुलिस ने अभ्यर्थियों को जबरन गाड़ियों में भर कर ईको गार्डेन छोड़ दिया। शुक्रवार को धरने पर बैठे 6 अभ्यर्थियों की हालत भी बिगड़ गयी।
11अगस्त से निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय के पीछे पानी की टंकी के ऊपर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि 68500 पदों पर हुई शिक्षक भर्ती में करीब 22 हजार पद खाली बचे हैं। इनको 69 हजार शिक्षक भर्ती में जोड़कर भर्ती की जाए। न्यायालय ने भी यही कहा था। अभ्यर्थियों ने कहा कि धरने पर ही दे देंगे प्राण, बिना नियुक्ति पत्र लिए नहीं जायेंगे।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है, लेकिन जो योग्य अभ्यर्थी थे उनको छोड़ दिया गया है। अभ्यर्थी निधि ने बताया कि विभाग की त्रुटि के चलते हम लोग खामियाजा भुगत रहे हैं।