अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए कॉलेजों ने सतर्कता बरत रहा है। इसके चलते नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए वैक्सीन अनिवार्य कर दी है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र सिंह के अनुसार स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को वैक्सीन प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
उन्होंने बताया कि में आगामी पांच जनवरी से स्नातक के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को वैक्सीन लगवाने का प्रमाण पत्र महाविद्यालय में प्रवेश से पहले दिखाना होगा। भले ही वैक्सीन की एक या दोनो डोज लगी हों। प्रवेश पत्र के साथ वैक्सिनेशन का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।
प्रमाण पत्र न होने की दशा में छात्र को प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके पहले अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज अपने यहां वैक्सिनेशन प्रमाण पत्र अनिवार्य कर चुका है। कॉलेज प्रशासन की ओर से गत सितम्बर माह में ही फरमान जारी कर दिया गया था।