अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी और यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता और महिलाएं भी मौजूद हैं और सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं।
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को महानगर कार्यालय कैसरबाग में ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है।