ब्रेकिंग:

लखनऊ: तेजी से बढ़ रही वायरल फीवर के मरीजों की संख्या, इन इलाकों से मिले ज्यादा मरीज

अशाेक यादव, लखनऊ। शहर व ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में सिर्फ बुखार के एक हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे हैं। बच्चे भी बुखार और सर्दी की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। जलभराव वाले इलाकों में सबसे ज्यादा बुखार के मरीज निकल रहे हैं। इसमें फैजुल्लागंज, सरोजनीनगर,तेलीबाग ,चिनहट, दाउदनगर, पारा के अलावा ग्रामीण इलाके शामिल हैं।

उधर, डेंगू मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ग्रामीण इलाकों में बुखार की जांच नहीं हो पा रही है। दवाएं भी नहीं मिल रही हैं। लोहिया संस्थान, सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई समेत दूसरे अस्पतालों की ओपीडी में सुबह से बुखार पीड़ितों की भीड़ उमड़ रही है। ओपीडी में सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन विभाग में लग रही है।

Loading...

Check Also

रतन श्रीवास्तव को मिला “साज जबलपुरी स्मृति सम्मान”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : मध्य प्रदेश की अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित साहित्यिक एवं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com