अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह मार्ग दुर्घटना राजधानी लखनऊ के इटौंजा इलाके में उस वक्त घटी जब एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से राहत बचाव कार्य में जुटी है। ट्रक की टक्कर से कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त की और परिजनों को सूचित किया।
बताया जा रहा है कि मृतक उन्नाव के रहने वाले थे। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना इटौंजा के कुम्हरावा रोड की है। जानकारी के मुताबिक उन्नाव के रहने वाले कुछ लोग ओमनी वैन से लखनऊ की तरफ जा रहे थे।
इसी बीच एक बेकाबू ट्रक अनियंत्रित होकर कार को टक्कर मार दी। ट्रक के नीचे कार के दबने से कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल हैं।
वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंची। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के कई हिस्से काटकर मृतकों को बाहर निकाला जा सका। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से परिवार में मातम मचा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।