ब्रेकिंग:

लखनऊ छावनी परिषद में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘तरंग-2018’ का डाॅ रीता बहुगुणा जोशी ने किया शुभारंभ

लखनऊ : प्रधान निदेशालय, रक्षा सम्पदा, मध्य कमान, लखनऊ के अंतर्गत लखनऊ छावनी परिषद द्वारा दिनाँक 15 से 17 नवम्बर’ 2018 तक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘तरंग-2018’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ आज प्रातः 10 बजे बाबा भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के आॅडिटोरियम में मुख्य अतिथि माननीया डाॅ रीता बहुगुणा जोशी, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् छावनी परिषद लखनऊ के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जी0एस0 राजेश्वरन, प्रधान निदेशक, रक्षा सम्पदा, मध्य कमान का स्वागत छावनी परिषद लखनऊ के बच्चों ने गणेश वन्दना प्रस्तुत कर किया। इसके अतिरिक्त प्रधान निदेशालय, रक्षा सम्पदा के निदेशक एस0एन0 गुप्ता, श्रीमती शोभा गुप्ता, बाबा भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति एम0 वी0 वर्मा,, रक्षा सम्पदा संगठन के अफसर अभिषेक मणि त्रिपाठी, कपिल गोयल, एम0पी0आर0 त्रिपाठी, नीरज जैन, भूपति रोहित एवं श्रीमती आकाँक्षा तिवारी ने अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अमित कुमार मिश्रा, मुख्य अधिषासी अधिकारी, छावनी परिषद लखनऊ, ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके धन्यवाद किया। इसके अतिरिक्त छावनी परिषद लखनऊ के सभासदगण एवं सात प्रदेशों के 22 छावनियों से आये लगभग 1100 शिक्षक एवं छात्र छात्रायें भी उपस्थित थे।
प्रथम दिन ‘स्वर ताल तरंग’, ‘जश्न -ए-अवध’ एवं छावनी परिषद लखनऊ के सक्षम स्कूल के विषेश बच्चों द्वारा ‘जय हो’ कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहे। इसके अतिरिक्त 22 छावनियों से आये समस्त विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न विधाओं में मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मन मोहा।

Loading...

Check Also

किश्तवाड़ में आतंकी हमला, ग्राम रक्षा समूह के दो सदस्यों की अपहरण के बाद हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com