अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के चारबाग और लखनऊ जंक्शन पर अन्य राज्यों से आने वाले रेल यात्रियों की जांच में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। अन्य राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए रेल प्रशासन सर्तक हो गया है। बाहर से आने वाले यात्री बिना जांच के स्टेशन परिसर से बाहर नहीं निकल पाएंगे।
यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि कोविड के नए मामलों को रोकने के लिए अधिक संक्रमण वाले प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कराई जाना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की विशेष रूप से सघन जांच की जा रही है। कोरोना के लक्षण होने पर कांटैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। इसके अलावा रेलवे के सहयोग से सभी यात्रियों की सूची निकाली जा रही है। डीआरएम एस के सपरा ने कहा है कि प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर जहां लंबी दूरी से अन्य प्रदेशों से आने वाली ट्रेन रुकती हों, वहां कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।