आईआरसीटीसी पहली बार चंडीगढ, शिमला और मनाली की वादियों की सैर हवाई यात्रा से कराने जा रहा है। सात रात आठ दिन की पैकेज यात्रा 26 फरवरी से शुरू होकर पांच मार्च को समाप्त होगा।
इस टूर में लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच यात्रा हवाई जहाज से जाने व आने के अलावा तीन सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी।
स्थानीय भ्रमण एसी बसों से कराएंगे। जिसमें चंडीगढ़ में रोज गार्डन, राक गार्डन, सुखना लेक, शिमला में पिंजोर गार्डन, कुफरी व माल रोड और मनाली में हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ मंदिर का दर्शन कराएंगे।
इस पैकेज में दो लोगों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 29, 600 रुपये व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 28, 200 रुपये देना होगा। उक्त यात्रा की बुकिंग अथवा अधिक जानकारी के लिए पर्यटन भवन गोमतीनगर कार्यालय से संपर्क कर सकते है।