ब्रेकिंग:

लखनऊ: चंडीगढ, शिमाल और मनाली का सफर होगा आसान, हवाई यात्रा 26 फरवरी से शुरू

आईआरसीटीसी पहली बार चंडीगढ, शिमला और मनाली की वादियों की सैर हवाई यात्रा से कराने जा रहा है। सात रात आठ दिन की पैकेज यात्रा 26 फरवरी से शुरू होकर पांच मार्च को समाप्त होगा।

इस टूर में लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच यात्रा हवाई जहाज से जाने व आने के अलावा तीन सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी।

स्थानीय भ्रमण एसी बसों से कराएंगे। जिसमें चंडीगढ़ में रोज गार्डन, राक गार्डन, सुखना लेक, शिमला में पिंजोर गार्डन, कुफरी व माल रोड और मनाली में हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ मंदिर का दर्शन कराएंगे।

इस पैकेज में दो लोगों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 29, 600 रुपये व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 28, 200 रुपये देना होगा। उक्त यात्रा की बुकिंग अथवा अधिक जानकारी के लिए पर्यटन भवन गोमतीनगर कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com