अशाेक यादव, लखनऊ। जिला आदर्श कारागार में घटिया भोजन परोसे जाने से नाराज कैदियों ने जमकर हंगामा किया। कैदियों ने स्पेशल के नाम पर घटिया भोजन परोसे जाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि सब्जी में न तेल था और न ही मसाला। सूरन के टूकड़े पानी में तैर रहे थे। कैदियों ने सब्जी लेने से मना कर दिया और हंगामा किया।
बता दें, सोमवार को कैदी डीजी जेल से शिकायत करेंगे। वहीं एक सिपाही ने बताया कि जेल में दिवाली पर लाइट की सजावटी की गई। जेल के इतिहास में पहली बार दिवाली पर बैरकों में अंधेरा था। कैदियों को न दीपक दिये गए और न ही उन्हें चूरा व खील आदि दिया गया।
जबकि हर साल दिया जाता था। गुरुवार रात जेलर निरीक्षण करने गए अफसर कैदियों का विरोध देख वह वापस लौटे गए। जेल प्रशासन द्वारा कैदियों के मजदूरी से जुटाए गये रुपये भी इस बार दिवाली पर उन्हें नहीं दिए गए। जिसकी वजह से वह खुद भी खानपान की चीजें नहीं खरीद सके।
जेलर सीपी त्रिपाठी ने बताया कि कैदियों की मांग पर सूरन की सब्जी बनवाई गई थी। जेल में दीपक दिए गए और लाइट व खानपान की पूरी व्यवस्था की गई। कैदियों के आरोप निराधार हैं।