लखनऊ। अमर-शहीद संत कवंर राम जी का 79 शहीदी दिवस आज लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस सम्बन्ध में हरी ओम मन्दिर, लालबाग लखनऊ मे चेटी चण्ड मेला कमेटी एवं उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी, लखनऊ के तत्वाधान मे अमर-शहीद संत कवंर राम जी की स्मृति मे आज 1 नवम्बर, 2018 कोभजन-कीर्तन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमर शहीद संत कंवर राम के सुपौत्र साई जशनलाल, अमरावतीं से पधार कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। साथ ही फैजाबाद आश्रम से साई नितिन राम, मुम्बई से श्री मोहन जग्यासी एवं अन्य संत- महात्माओ ने भजन कीर्तन किया।
इस समारोह की अध्यक्षता शिव शांति आश्रम के संत शिरोमणि साई चांण्डू राम जी ने की। इसके अतिरिक्त, संत कंवर राम चौराहा, आलमबाग, लखनऊ मेे भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही, आज साई झूलेलाल मंन्दिर, इन्द्रा नगर, लखनऊ तथा आलमबाग संत कंवर राम चौराहे के निकट ब्लड-डोनेशन-वैन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 100 से अधिक व्यक्यिों ने रक्त दान दिया। इन सभी क्रार्यक्रमों मे सिन्धी समाज के कई गण-मान्य व्यक्तियों ने भाग लिया यथा नानक राम लखमानी, अशोक चांदवानी, रतन मेघाणी, राम बालानी, किशिन चन्द्र भम्बानी, प्रो0 जी.के लालचन्दानी, अशोक मोत्यानी, मोहन लधानी, मुरली धर आहूजा आदि उपस्थित थें।