ब्रेकिंग:

लखनऊ: कल्याण सिंह के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। इसके साथ ही बता दें कि पूर्व सीएम कल्याण सिंह का 23 तारीख को नरौरा में गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मौके पर सीएम योगी ने  23 अगस्त को प्रदेश के अंदर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है जिससे हर कोई उनको श्रद्धाजंलि दे सकें।

सीएम योगी ने दु:ख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, पूर्व राज्यपाल व उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य आदरणीय कल्याण सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे। भारतीय राजनीति में शुचिता, पारदर्शिता व जन सेवा के पर्याय, अप्रतिम संगठनकर्ता एवं लोकप्रिय जननेता आदरणीय कल्याण सिंह जी का देहावसान संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्हें कोटि-कोटि श्रद्धांजलि!

इसके साथ ही उन्होंने दो और ट्वीट किया जिसमें लिखा, प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। इसके साथ ही सीएम योगी ने लिखा समाज, कल्याण सिंह जी को उनके युगांतरकारी निर्णयों, कर्तव्यनिष्ठा व शुचितापूर्ण जीवन के लिए सदियों तक स्मरण करते हुए प्रेरित होता रहेगा। बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का आज राजधानी लखनऊ एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो 9:30 बजे गया। वो लंबे वक्त से भर्ती थे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com