ब्रेकिंग:

लखनऊ: एलाइजा टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल, अब तक मिले 100 मरीज

अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी के सरकारी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं 15 नए डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो गयी है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि डेंगू के 15 नए मरीज मिले हैं। इन्हें डेंगू वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।

यह मरीज राजाजीपुरम, अलीगंज, इन्दिरानगर, रुचिखण्ड आशियाना, मानकनगर आदि इलाकों के हैं। बीते पांच दिन में 100 के करीब नए डेंगू मरीज मिल चुके हैं।

कानपुर स्थित लोकबंधु अस्पताल की ओपीडी में दिखाने आए पांच मरीजों में रैपिड टेस्ट से डेंगू की पुष्टि हुई है। लोक बन्धु के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजयशंकर त्रिपाठी बताते हैं कि इनमें से चार को भर्ती किया गया है।

सिविल अस्पताल में भी चार मरीजों में कार्ड टेस्ट से डेंगू की पुष्टि हुई है। एलाइजा जांच के लिए भी इनका नमूना भेजा गया है। लोहिया संस्थान में बीते चार दिनों में 15 मरीज मिल चुके हैं।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने वाराणसी सिटी स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर, शुक्रवार 15 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com