अशाेक यादव, लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्दश जारी किए हैं। इनके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय यात्रा से आने वाले यात्रियों के लिए आठ दिन के होम क्वारंटीन को अनिवार्य बनाया गया है।
लखनऊ पहुंचने पर इन यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। डोमेस्टिक टर्मिनल पर आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इसमें जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नजर आएंगे, उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। वहीं 10 फीसदी यात्रियों का रैंडम तरीके से आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।
इस पर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन साउथ अफ्रीका के बाद एक दर्जन से अधिक देशों में तेजी से फैल रहा है। भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की कोविड टेस्टिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों में कोविड के दृष्टिगत सर्तकता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मच्छर जनित रोग और जल जनित रोग से बचाने के लिए आवश्यक चिकित्सीय प्रबंध किए गए है। सभी लोग मच्छर जनित और जलजनित रोग से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बताई जा रही सावधानियों को अपनाएं। उन्होंने बताया कि जीका वायरस के 149 मामलों मे से 143 लोग पूर्णतः ठीक हो चुके है तथा शेष छह लोग भी शीघ्र स्वस्थ्य हो जाएंगे।