अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को उस वक्त बड़ी सफलता जब उन्होंने लगभग एक करोड़ 13 लाख 11 हजार 840 रुपये का तस्करी कर लाया जा रहा सोना पकड़ लिया।
सोने की तस्करी में एक महिला संलिप्त पाई गई है। यह महिला दुबई से लखनऊ पहुंची थी, जिसके बाद कस्टम अधिकरारियों ने उसे एयरपोर्ट पर सोने के साथ पकड़ा।
सोने की तस्करी करने के लिए उसे गला कर उसका पेस्ट बनाकर दुबई से लखनऊ लाया गया था। महिला फ्लाइट संख्या 6 E 8457 से दुबई से लखनऊ पहुंची थी।
तलाशी लेने पर कस्टम अधिकारियों को महिला के पास से करीब 2.3 किलोग्राम सोना मिला। एयरपोर्ट पर जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी कर कस्टम अधिकारियों ने महिला को अपनी हिरासत में लिया।