अशाेक यादव, लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के नये कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनीत कंसल को बनाया गया है। इससे पहले कुलपति रहे प्रोफेसर विनय पाठक का दूसरा कार्यकाल पूरा हो चुका है, ऐसे में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आदेश पर प्रोफेसर कंसल को अग्रिम आदेश तक विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है। प्रोफेसर कंसल ने सोमवार पदभार ग्रहण किया।
प्रोफेसर कंसल वर्तमान में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति पद की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। प्रोफेसर विनय कुमार पाठक का कार्यकाल पूरा होने पर यह जिम्मेदारी प्रोफेसर विनीत कंसल को सौंपी गई है। प्रोफेसर विनय पाठक ने यहां कुलपति पद के दो कार्यकाल (6 साल) सफलतापूर्वक पूरे किए हैं।
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के डेढ़ सौ से ज्यादा कर्मचारियों का विनियमितीकरण प्रोफेसर पाठक के कार्यकाल का मील का पत्थर रहा है। यह कर्मचारी विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ ही विनियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे थे।
प्रोफेसर पाठक ने न केवल उनका विनियमितीकरण किया बल्कि इन्हें अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई। प्रोफेसर विनय पाठक वर्तमान में कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह मूल रूप से कानपुर के ही रहने वाले हैं। उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में दो कार्यकाल यानी 6 साल तक कुलपति पद की जिम्मेदारी संभाली। इन 6 सालों में विश्वविद्यालय को बड़े बदलाव देखने को मिले।