अशाेक यादव, लखनऊ। आम आदमी पार्टी सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने जानलेवा हमले की धमकी को लेकर एक एफआईआर लखनऊ के गोमतीनगर थाने मे दर्ज करायी है।
संजय सिंह ने शुक्रवार शाम ट्वीट किया “ मुझे फिर गोली मारने की धमकी मिली शायद कुछ लोग मुझे जान से मारना चाहते हैं कोई बात नहीं लेकिन मैं उन कायर गुंडों को बताना चाहता हूँ “जुर्म और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना बंद नही करूँगा।
”उन्होंने उस मोबाइल नम्बर को भी साझा किया है, जिसके जरिये उनको यह धमकी दी गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस नम्बर का संज्ञान लें इसी नम्बर से काल आई थी जो उनके सहयोगी अजीत पर काल।
विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनाव में दुबारा अपना परचम लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यही वजह है की पार्टी के बड़े नेताओं का इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार आना जाना लगा हुआ है। इसी होड़ में नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रिय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी लखनऊ से सड़क मार्ग से हो कर रायबरेली दौरे पर रहेगी।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के गढ़ अमेठी पर कब्जा करने के बाद अब भाजपा कि नजर इनके दूसरे किले रायबरेली पर है। भारतीय जनता पार्टी इस वक्त अमेठी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी इस काम पर लगाया है। आज करीब तीन साल बाद स्मृति ईरानी होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगी।