अशाेक यादव, लखनऊ। शिया पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम की काउंसलिंग शुक्रवार यानि आज से शुरू होगी। बता दें कि इन सभी पाठ्यक्रमों की मेरिट काफी पहले जारी कर दी गई और छात्र ऑनलाइन फीस भी जमा कर चुके हैं।
काउंसलिंग के लिए छात्रों को सबसे पहले कॉलेज के एडमिशन पोर्टल www.shiapgcollege.ac.in पर जाकर स्टूडेन्ट लॉगिन पर क्लिक करके अपना पंजीकरण नंबर डालकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद घोषणा पत्र खुलेगा, जिसमें अभ्यर्थी की सभी सूचनाएं अंकित होंगी। उनको पढ़ने के बाद सहमति बॉक्स में क्लिक करके सहमति दर्ज करानी होगी।
इसके बाद अभ्यर्थी को विषयों का चुनाव करना होगा जिसके बाद ई-फीस रसीद खुल जाएगी जिसका प्रिन्ट आउट अभ्यर्थी अपने पास रख लेंगे। फीस रसीद निकालने के साथ ही प्रवेश की काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
वहीं शिक्षाशास्त्र विभाग शिया पीजी कॉलेज की ओर से गुरुवार को भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन शिया पीजी कॉलेज की खतीब-ए-अकबर लाइब्रेरी में संपन्न हुआ। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. समीना शफीक और समाजशास्त्र विभाग तथा डायरेक्टर एससीडीआरसी डॉ. प्रदीप शर्मा ने उद्बोधन दिया।