अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 71,93,590 प्रचार सामग्री हटायी गयी है। इसके अलावा 7,98,730 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये और 528 लाइसेंस जब्त किये गये।
इसके अलावा 28,70,469 लोगों को पाबंद करते हुए आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में 559 एफआईआर दर्ज कराते हुए आबकारी विभाग ने 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की शराब जब्त की।
इसके अतिरिक्त 22.करोड़ रुपये का का कैश बरामद किया गया। वहीं, नारकोटिक्स और पुलिस विभाग ने 26.23 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 7490 किग्रा ड्रग्स जब्त किया। पुलिस ने अब तक 98.96 लाख रुपये मूल्य की बहुमूल्य धातुएं भी बरामद की गयी हैं।
Loading...