अशाेक यादव, लखनऊ। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन द्वारा 7 से 23 नवंरब तक श्री रामायण यात्रा के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। श्री रामायण यात्रा के पैकेज की अवधि 16 रात्रि एवं 17 दिनों की रहेगी। इस पैकेज का मूल्य दो व्यक्तियों के लिए एसी द्वितीय श्रेणी में ठहरने पर 82950 रुपये प्रति व्यक्ति लिया जाएगा। इस विशेष डीलक्स ट्रेन में एसी प्रथम श्रेणी और एसी द्वितीय श्रेणी के ही कोचों में यात्रा की सुविधा मिलेगी।
श्री रामायण यात्रा के तहत धार्मिक पर्यटकों को अयोध्या, चित्रकूट, हम्पी, जनकपुरी, प्रयागराज, रामेश्वरम सीतामढ़ी एवं वाराणसी के मंदिरों के दर्शन और भ्रमण कराया जाएगा। विशेष ट्रेन नयी दिल्ली से शुरू होकर अयोध्या, सीतामढ़ी, वाराणसी, मानिकपुर, नासिक, रामेश्वरम होते हुए दिल्ली वापस आएगी। आमजनों को विशेष ट्रेन में सवार होने की सुविधा लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से मिलेगी। पैकेज मूल्य के तहत ही यात्रियों को यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर का खाना एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा के लिए एसी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।
यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था भी डीलक्स कमरों में होगी। ट्रेन में यात्रा के दौरान भोजन की व्यवस्था रेल रेस्टोरेट में उपलब्ध रहेगी। इस यात्रा पर रवाना होने वाले पर्यटक गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय एवं विभागीय वेबसाइट के माध्यम से भी टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं। यह जानकारी आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने दी है।