ब्रेकिंग:

लखनऊ: अष्टधातु की मूर्ति के साथ तीन गिरफ्तार

अशाेक यादव, लखनऊ। जालौन जिले के एक मंदिर से चुराई गयी भगवान श्रीकृष्ण की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति के साथ तीन शातिरों को सरोजनीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बेशकीमती मूर्ति को विदेश में बेचने के लिए यह तीनों रविवार को एजेंट से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे थे।

इससे पहले की यह एजेंट से मिल पाते पुलिस को मामले की भनक लग गई और पुलिस ने अष्टधातु की मूर्ति के साथ तीनों को धर दबोचा। प्रभारी निरीक्षक सरोजनी नगर महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी यह मूर्ति शहीद पथ से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तरफ जा रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ महीने पहले यह मूर्ति जालौन के एक मंदिर से चुराई गयी थी। मूर्ति का वजन चार किलो सौ ग्राम है। इसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत पांस से सात करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है। प्रदेश में बेशकीमती मूर्ति की सही कीमत और खरीदार न मिलने की वजह से उन्होंने विदेश में बेचने के लिए लखनऊ के एक एजेंट से संपर्क किया था।

तीनों रविवार को मूर्ति लेकर एजेंट से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद एजेंट फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने टीम गठित की है। मूर्ति किस देश के कोन से ग्राहक को बेची जानी थी पुलिस इसका भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पीर अली, निवासी ग्राम पलहरी, थाना नरैनी बांदा, रफीक खां, निवासी बटरा, थाना गौरिहार जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश व लाला उर्फ मो. हुसैन, निवासी मेढा थाना चांदपुर जिला फतेहपुर।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com