अशाेक यादव, लखनऊ। जालौन जिले के एक मंदिर से चुराई गयी भगवान श्रीकृष्ण की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति के साथ तीन शातिरों को सरोजनीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बेशकीमती मूर्ति को विदेश में बेचने के लिए यह तीनों रविवार को एजेंट से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे थे।
इससे पहले की यह एजेंट से मिल पाते पुलिस को मामले की भनक लग गई और पुलिस ने अष्टधातु की मूर्ति के साथ तीनों को धर दबोचा। प्रभारी निरीक्षक सरोजनी नगर महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी यह मूर्ति शहीद पथ से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तरफ जा रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ महीने पहले यह मूर्ति जालौन के एक मंदिर से चुराई गयी थी। मूर्ति का वजन चार किलो सौ ग्राम है। इसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत पांस से सात करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है। प्रदेश में बेशकीमती मूर्ति की सही कीमत और खरीदार न मिलने की वजह से उन्होंने विदेश में बेचने के लिए लखनऊ के एक एजेंट से संपर्क किया था।
तीनों रविवार को मूर्ति लेकर एजेंट से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद एजेंट फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने टीम गठित की है। मूर्ति किस देश के कोन से ग्राहक को बेची जानी थी पुलिस इसका भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पीर अली, निवासी ग्राम पलहरी, थाना नरैनी बांदा, रफीक खां, निवासी बटरा, थाना गौरिहार जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश व लाला उर्फ मो. हुसैन, निवासी मेढा थाना चांदपुर जिला फतेहपुर।