अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रहे बड़े स्तर अवैध धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरसअल इस मामले में गिरफ्तार उमर गौतम से जुड़ी एक और बात सामने आई है। खबरों के मुताबिक उमर गौतम लखनऊ से संचालित हो रही एक और फाउंडेशन में पदाधिकारी है।
जानकारी के अनुसार उमर गौतम लखनऊ की अल हसन एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन का उपाध्यक्ष है। इस फाउंडेशन के नाम से राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद के रहमानखेड़ा में स्कूल चला रहा है। इस स्कूल में दसवीं तक सीबीएसई बोर्ड के 500 छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने का भी दावा किया जाता है।
खबरों के मुताबिक यह स्कूल 9000 स्क्वायर मीटर जमीन खरीद कर संचालित किया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि लखनऊ के साथ हरदोई के रसूलपुर इलाके में भी ये संस्था गर्ल्स स्कूल चला रही है। अब यूपी एटीएस के रडार पर अल हसन एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के 7 मेंबर आ गए हैं. एटीएस सोसायटी के सभी बैंक खातों की जांच में जुट गई है।
खबरों के मुताबिक इस संस्था का अध्यक्ष इकबाल अहमद नदवी है। उमर गौतम उपाध्यक्ष है, नजीबुल हसन सचिव और अब्दुल हाई, मुहीब-ए-आलम, आमना रिजवान और मुशीर अहमद सदस्य हैं. संस्था के सचिव नजीबुल ने इन जानकारियों की पुष्टि की है। नजीबुल हसन ने बताया कि मामले के खुलासे के बाद उमर गौतम को उपाध्यक्ष पद से हटाया दिया गया है।