अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में 69000 शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू कराने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण सम्बन्धी निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। इसी खामी की वजह से भर्ती में पिछड़े वर्ग के 5844 अभ्यर्थियों को नौकरी से रोक दिया गया है। साथ ही कहा कि ये सीटें जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को दे दी गई हैं।
प्रतिनिधिमंडलन में शामिल शिखा पाल ने बताया कि पिछले 5 महीनों से लखनऊ के इको गार्डन में पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं। ये सभी आर्थिक रूप से कमजोर अति पिछड़े तबके से हैं। वहीं, प्रतिनिधिमण्डल में आशीष यादव, शिखा, राहुल मौर्य और रंजीत शामिल थे।
पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की रविवार को गुफ्तगू करते तस्वीरों को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सोशल मीडिया पर शायराना अंदाज में खूब तंज भरे तीर चले। इसकी शुरुआत दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे योगी के तस्वीर वाले उस ट्वीट से हुई। जिसमें उन्होंने मोदी के साथ गुफ्तगू करते अपनी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। मोदी, एक तस्वीर में योगी के कंधे पर हाथ रखकर बात करते हुये गलियारे से गुजरते हुये नजर आ रहे हैं।