ब्रेकिंग:

73 फिसदी वोटिंग के बीच हिंसा की भेंट चढ़ा पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव, 13 लोगों की मौत

लखनऊ: लंबे कानूनी संघर्ष के बाद आज पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव हुए, जिसमें 73 प्रतीशत वोटिंग दर्ज की गई. बंपर वोटिंग के बावजूद पूरा चुनाव हिंसा की भेंट चढ़ गया. राज्य के सात जिलों में हुई हिंसा में 13 लोगों की मौत हुई और 43 लोग घायल हुए हैं.

पंचायती चुनाव में इस पैमाने पर हुई हिंसा इस बात की गवाह है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था किस हाल में है. हिंसा किस दर्जे की थी इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दक्षिण 24 परगना में सीपीएम के एक कार्यकर्ता को जिंदा जला दिया गया

चुनाव में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये जाने और पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्यों से 60 हज़ार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाने के बावजूद उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, बर्दवान, नदिया, मुर्शिदाबाद और दक्षिणी दिनाजपुर जिलों में हिंसक झड़प हुई.

हिंसा के दौरान ज्यादातर मतदान केंद्रों को निशाना बनाया गया. तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पे हुईं. कई मतदान केंद्रों के पास देसी बम भी फेंके गए. इन सब के बीच अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है.

पंचायत चुनाव के दौरान हुई इस बड़ी हिंसा पर माकपा नेता सीताराम येचुरी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज पंचायत चुनाव के दौरान आतंक का माहौल पैदा कर दिया. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की इस टिप्पणी को भी खारिज किया कि वाम के शासन के दौरान भी हिंसा की घटना हुई थी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो ममता बनर्जी राज्य में कभी सत्ता में नहीं आतीं.

बता दें कि इससे पहले आज तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा था कि राज्य में पंचायत चुनाव में हिंसा का इतिहास रहा है और वाम शासन की तुलना में कम हिंसा हुई है.

हिंसा के खिलाफ बोलते हुए माकपा के महासचिव येचुरी ने कहा, ‘‘इससे खुद पता चलता है कि वे रक्षात्मक हैं, कसूरवार हैं. जो हो रहा है मीडिया उसे दिखा रहा है. अगर यह वाम मोर्चा के शासन के दौरान होता तो तृणमूल कांग्रेस सरकार कभी बंगाल में नहीं आती और ममता बंगाल की मुख्यमंत्री नहीं बनतीं.’’

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com