नई दिल्ली : रोहित शर्मा इस समय बल्लेबाजी में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. वनडे और टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बूते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा को उनकी हाल की व्यस्तता को देखते हुए भारत ‘ए’ की तरफ से न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच से विश्राम दिया गया है. रोहित अब टी20 टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होंगे.रोहित को पहले भारत ‘ए’ टीम में चुना गया था जो अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ माउंट मानगुनई में 16 नवंबर से पहला चार दिवसीय मैच खेलेगी. रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड में होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले लंबे प्रारूप में मैच अभ्यास हासिल करने के लिये भारत ‘ए’ टीम में चुना गया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, ‘न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ‘ए’ की शुरुआती टीम में चुने गये रोहित शर्मा को बीसीसीआई की चिकित्सा टीम ने टीम प्रबंधन और सीनियर चयनसमिति के साथ सलाह मशविरे के बाद विश्राम की सलाह दी है.
यह फैसला उनकी हाल की व्यस्तता को देखकर लिया गया है.’ भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज का आखिरी मैच 11 नवंबर को खेला गया था. वह अब भारत की टी20 टीम के साथ ही 16 नवंबर को मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के लिये रवाना होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 21 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.