कोलकाता: आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में रोमांचक संघर्ष होने की उम्मीद लगाए क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी. यह मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा जिसमें रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस ने दिनेश कार्तिक के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स को 102 रनों से रौंदकर रख दिया.दूसरे शब्दों में कहें तो केकेआर ने आज बिना संघर्ष किए मुंबई इंडियंस के सामने समर्पण कर दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन बनाए और बाद में कोलकाता को 18.1 ओवर में 108 रन के छोटे से स्कोर पर ढेर कर दिया. केकेआर के लिए क्रिस लिन और नीतीश राणा की 21-21 रन की पारी ही उल्लेखनीय रही. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जीवंत बनाए रखा है. ईडन गार्डंस पर कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के तूफानी 62 (21 गेंद, पांच चौके और छह छक्के) और कप्तान रोहित शर्मा के 36 रनों (31 गेंद, दो चौके, एक छक्का) की बदौलत मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन बनाने में सफल रही. यह स्कोर केकेआर के लिए बेहद भारी साबित हुआ और वह 108 रन पर ही सिमट गई. ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, कोलकाता नाइटराइडर्स को इस हार के कारण नुकसान उठाना पड़ा है. केकेआर के 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ मुंबई के ही बराबर 10 अंक हैं लेकिन रोहित की टीम का नेटरन उससे रेट बेहतर है.